रांची, जून 6 -- रांची। नॉर्थ वेस्टर्न गोस्सनर एवंजेलिकल लूथेरन चर्च, छोटानागपुर-असम अपनी कलीसिया स्थापना की 176वीं वर्षगांठ नौ जून को मनाएगी। चर्च के महासचिव चाजरस मिंज ने बताया कि नौ जून 1850 को नवीन डोमन, ग्राम हेथाकोटा बंधु भगत, केशो भगत ग्राम चिताकुनी और घुरन भगत ग्राम करंदा ने बपतिस्मा लेकर इस कलीसिया की नींव रखी थी। मुख्य कार्यक्रम नवीन हेथाकोटा पेरिश मुख्यालय में सुबह 8 बजे से होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो और कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की होंगी। इसके अलावा बिशप निस्तार कुजूर, अजयनाथ शाहदेव, रेव्ह अमोल आशीष कुजूर, जोलजस कुजूर के अलावा 15-20 हजार लोग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...