बेगुसराय, नवम्बर 7 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में शुक्रवार को एनटीपीसी लिमिटेड का 51वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख जय दीप घोष ने एनटीपीसी ध्वज फहरा एनटीपीसी गीत सामूहिक रूप से गाया गया। परियोजना प्रमुख श्री घोष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश को निर्बाध एवं विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 07 नवम्बर 1975 को एनटीपीसी लिमिटेड की स्थापना की गई थी। आज एनटीपीसी 84,849 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ भारत की अग्रणी एकीकृत ऊर्जा कंपनी बन चुकी है। वर्ष 2032 तक 150 गीगावॉट की क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 60 गीगावॉट स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर, जल एवं पवन से उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी अब केवल कोय...