सोनभद्र, सितम्बर 19 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल को एशिया पैसिफिक एचआरएम कांग्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह सम्मान लीडिंग एचआर प्रैक्टिसेज फॉर क्वालिटी वर्क लाइफ श्रेणी में प्रदान किया गया। 18 सितम्बर 2025 को होटल ताज, बेंगलुरु में आयोजित 24वें एशिया पैसिफिक एचआरएम कांग्रेस में यह अवॉर्ड प्रदान किया गया, जिसे परियोजना की ओर से कमना शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने ग्रहण किया। यह उपलब्धि एनटीपीसी के मार्गदर्शक सिद्धांत पीपल बिफोर पीएलएफ पर आधारित लोग-प्रथम दर्शन को और अधिक सशक्त बनाती है। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना की समग्र मानव संसाधन नीतियाँ, जिनमें लैंगिक-संवेदनशील पहल, निरंतर कर्मचारी सहभागिता कार्यक्रम, प्रदर्शन पहचान की सुदृढ़ प्रणाली, नियमित एवं संविदा कर्मियों के लिए समावेशी अवसर और लाभ तथा टाउनशिप जीवन को समृद्ध ब...