सोनभद्र, जनवरी 24 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल को इंटरनेशनल बिज़नेस कॉन्फ्रेंसेज़ (आईबीसी) द्वारा आयोजित फायर एंड सिक्योरिटी एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2026 के अंतर्गत प्रतिष्ठित अग्नि सुरक्षा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 23 जनवरी 2026 को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। बीते दो वर्षों में संयंत्र में शून्य अग्नि दुर्घटनाएँ दर्ज होने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए यह पुरस्कार दिया गया।यह पुरस्कार उद्योग जगत के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों एवं पेशेवरों की एक उच्चस्तरीय जूरी द्वारा किए गए कठोरमूल्यांकन के उपरांत प्रदान किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से यह पुरस्कार आशीष कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा) एवं मनोज कुमार, उप महाप्रबंधक(ऑफ-साइट) ने प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...