चतरा, नवम्बर 8 -- टंडवा निज प्रतिनिधि एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में शुक्रवार को 51वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। शुरुआत मास ट्री प्लांटेशन ड्राइव से हुई, जिसका आयोजन पर्यावरण प्रबंधन समूह द्वारा प्रात साढ़े सात बजे तक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निकट किया गया। कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण और सतत भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। अब तक कुल 1200 पौधों का रोपण किया जा चुका है, जो स्वच्छ वायु, हरित परिसर और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। इसके पश्चात टाउनशिप स्थित आरसी ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति और गौरव की भावना से परिपूर्ण रहा।...