नोएडा, जून 16 -- दादरी। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने एनटीपीसी रोड पर लाइट लगवाने को लेकर नायब तहसीलदार का ज्ञापन सौपा है। संघर्ष मोर्चा के तहसील अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि एनटीपीसी रोड पर लाईट की व्यवस्था नहीं है। पंद्रह किलोमीटर तक सिंगल सड़क बनी हुई है। लाइट न होने के कारण सड़क हादसे होते है। एनटीपीसी की रेलवे लाइन पर गांव खेड़ी भनौता पर कोई रेलवे फाटक नहीं है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रही है। कई मांगों को लेकर मोर्चा ने सोमवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सुरेश प्रधान , विरेंद्र सिंह, मनोज भाटी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...