औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- एनटीपीसी परियोजना और संबद्ध काम में कम से कम 80 प्रतिशत रोजगार स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर दिया जाना चाहिए। यह मांग राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव महामंत्री रणधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को डीएम के समक्ष रखी। उन्होंने परियोजना में रोजगार और विकास से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा। कहा कि परियोजना जिले की सबसे बड़ी औद्योगिक परियोजना है, जहां स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और आम जनता के लिए स्वास्थ्य एवं विकास की संभावनाएं हैं। लेकिन वर्तमान में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को अपेक्षित प्राथमिकता नहीं मिल रही है। उन्होंने प्रस्तावित किया कि एनटीपीसी के फंड का उपयोग कर युवाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला जाना चाहिए, ताकि प्रशिक्षित युवा सीधे परियोजना और संबद्ध क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकें। नव...