भागलपुर, नवम्बर 22 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी कहलगांव में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह शुक्रवार को सुजाता प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। इस वर्ष का थीम "सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी" रहा, जिसने संगठन में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाया। परियोजना प्रमुख रबीन्द्र पटेल ने सभी उपस्थित जनों को सतर्कता शपथ दिलाई। उन्होंने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में महाप्रबंधकगण मनोरंजन परिदा, श्रीनाध मारिसेट्टी, अर्चना पटेल अध्यक्ष सृष्टि समाज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...