औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- एनटीपीसी नवीनगर बिजली परियोजना परिसर में शनिवार को सीआईएसएफ जवानों के परिजनों एवं बच्चों की ओर से चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय सुरक्षा बल के उप कमांडेंट राघवेंद्र सिंह ने किया, जबकि उद्घाटन सीमा सिंह ने दीप जला कर किया। प्रतियोगिता में बच्चों और महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं देश की सुरक्षा से जुड़े संदेशों को रंगोली और चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने विविध रंगों से ऐसी कृतियां बनाईं, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। आयोजकों ने प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और सामाजिक संदेशों को सृजनात्मक तरीके से प्रस्तुत करना रहा।

हिं...