औरंगाबाद, अगस्त 25 -- एनटीपीसी बिजली परियोजना में सोमवार को मिनी मैराथन के साथ खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया। परियोजना के सीईओ एल.के. बेहेरा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीईओ ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और सीआईएसएफ कर्मियों के बीच शारीरिक स्वास्थ्य, सक्रिय जीवनशैली और खेल भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि मिनी मैराथन एवं खेल सप्ताह का आयोजन एनटीपीसी और भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत किया जा रहा है, जो कर्मचारियों के स्वास्थ्य, कार्य-जीवन संतुलन और मनोबल को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आयोजन ...