अंबेडकर नगर, जून 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एनटीपीसी टांडा में एक माह से चल रही आवासीय बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला का समापन हो गया। समापन समारोह का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा और गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा संघमित्रा परिदा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यशाला में चयनित 10 से 12 वर्ष की बालिकाओं को एक माह के आवासीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा, कला, आत्मरक्षा, योग व व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में रहने, भोजन, स्वास्थ्य व मनोरंजन की सभी सुविधाएं दी गईं। समापन कार्यक्रम में बालिकाओं ने कथक, योगा व अन्य विषयों पर प्रस्तुतियां दीं। परियोजना के कार्यकारी निदेशक ने इस पहल को क्षेत्र की बेटियों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास बेटियों के सपनों ...