मुजफ्फरपुर, मई 26 -- कांटी। एनटीपीसी कांटी में सोमवार को बालिका सशक्तीकरण अभियान 2025 का शुभारंभ हुआ। महाप्रबंधक अनुरक्षण व प्रचालन तापस साहा ने कहा कि यह अभियान बालिकाओं के सशक्तीकरण में मदद करेगा। इसमें कांटी के आठ स्कूलों की 40 बालिकाओं को शामिल किया गया है। अभियान में 22 जून तक छात्राओं की पढ़ाई के साथ योग, नृत्य, संगीत, पेंटिंग व कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...