औरंगाबाद, जून 21 -- एनटीपीसी नवीनगर में बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल थे। यह अभियान एनटीपीसी के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हर साल आयोजित किया जाता है। एसपी ने कहा कि एनटीपीसी देश के अग्रणी संस्थानों में से एक है, जो बिहार सहित पूरे देश की विद्युत आपूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने बालिका सशक्तिकरण अभियान की सफलता को एनटीपीसी कर्मचारियों के प्रयासों का परिणाम बताया। प्रतिभागियों को सफलता के गुर साझा किए और माता-पिता से बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार कैरियर चुनने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। परियोजना प्रमुख और कार्यकारी निदेशक एलके बेहेरा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने परिवार और ग...