पटना, अगस्त 27 -- एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-एक मुख्यालय के पटना स्थित कार्यालय सह आवासीय परिसर में बुधवार को कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1), विजय गोयल एवं सुजाता लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा, संगीता गोयल ने विधिपूर्वक विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की। पूरे आयोजन में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। वातावरण भक्ति-भाव, उमंग और पारिवारिक सौहार्द से सराबोर हो उठा। इस दौरान महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएं), मैथ्यू ई. कोवूर, महाप्रबंधक(मा.सं.), अनिल कुमार चावला, उपमहाप्रबंधक (नैगम संचार), विश्वनाथ चंदन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...