रांची, मई 20 -- रांची, संवाददाता। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) और सीएसआईआर-आईएमएमटी ने महत्वपूर्ण खनिजों, खनिज प्रसंस्करण और सतत खनन प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान व विकास हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते पर एनएमएल के सीईओ नवीन जैन और सीएसआईआर-आईएमएमटी के निदेशक डॉ रामानुज नारायण ने हस्ताक्षर किए। एनएमएल के सीईओ ने इसे तकनीकी उत्कृष्टता और सतत खनन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। वहीं, डॉ रामानुज नारायण ने इसे राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के अनुरूप बताया। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में एनटीपीसी माइनिंग की रणनीतिक भागीदारी और संसाधन सुरक्षा में इसकी अग्रणी भूमिका हमारे उस उद्देश्य के साथ पूरी तरह मेल खाती है, जिसमें हम उद्योग के लिए विज्ञान-आधारित और विस्तार योग्य समाधान प्रदान करने के लिए प्...