हजारीबाग, मई 10 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइनिंग परियोजना के अंतर्गत संचालित माइनिंग एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, ढेंगा में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रधान की उपस्थिति मे यह आयोजन हुई । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों एवं संस्थान के शिक्षकों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया और इसके लिए प्रेरित किया। डॉक्टर प्रधान ने कहा कि "रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे हम कई ज़िंदगियों को बचा सकते हैं। शिविर में एनटीपीसी प्रशिक्षण संस्थान के 13 शिक्षक एवं कर्मचारी ने रक्तदान किया। जिनमें 12 पुरुष और 1 महिला ने रक्तदान किया। मौके पर प्राचार्य मिथिलेश उपाध्याय, मुकेश कुमार, संजीत मेहता ,श्रीनाथ,शिवलाल महतो, विकास कुमार चौरसिया, सुनील सिंह, मोहम्मद शाहिद अख्तर,...