प्रयागराज, अगस्त 12 -- रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज की ओर से आयोजित एनटीपीसी (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति चौथे दिन भी उम्मीद से कम रही। 12 अगस्त को परीक्षा में तीन पालियों में कुल 32,520 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन मात्र 14,393 (44.26 प्रतिशत) ही उपस्थित हुए। 18,127 (57.74 प्रतिशत) ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में पहले दिन से ही उपस्थिति कम है। अभी तक किसी भी दिन 45 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाई है। पहले दिन 12,367, दूसरे दिन 18,471 और तीसरे दिन 18,213 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी। इन आंकड़ों को मिलाकर अब तक कुल 67,178 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षा उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के 26 केंद्रों पर संपन्न हुई। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 14 अगस्त तक लग...