हजारीबाग, मई 19 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के पंकरी बरवाडीह प्रोजेक्ट ने टस्कर अवार्ड्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को सशक्त किया है। सर्वश्रेष्ठ सामाजिक प्रभाव फिल्म - इस श्रेणी में पीबी- सीएमपी को सामाजिक सरोकारों पर आधारित प्रभावशाली फिल्म के लिए स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किया गया। यह स्थानीय समुदायों की भागीदारी और परिवर्तनशील पहल को रेखांकित करता है।ग्रामीण खेल आउटरीच- ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं युवाओं को प्रेरित करने के लिए की गई। इस क्षेत्र में विभिन्न पहलों के लिए परियोजना को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार समावेशी विकास और सामाजिक समरसता में पीबी-सीएमपी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।शैक्षणिक उत्कृष...