हजारीबाग, मई 17 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल परियोजना के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की गई। पखवाड़ा 16 मई से 31 मई 2025 तक मनाया जाएगा। इसका औपचारिक उद्घाटन सिकरी साइट कार्यालय के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को किया गया। परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास और महाप्रबंधक (इन्फ्रा) एस के दुबे ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस आयोजन में कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और जीवन के हर क्षेत्र में स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता को दोहराया। पूरे पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, कर्मचारियों व समुदाय की सहभागिता और कचरा प्रबंधन पर कार्यशालाएं शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...