अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- विद्युतनगर, संवाददाता। एनटीपीसी टांडा स्टेज-2 विस्तारीकरण परियोजना से जुड़ी भूमि विवाद में एक बार फिर हलचल मच गई है। एनटीपीसी प्रबंधन ने सलाहपुर रजौर, हासिमपुर और हुसैनपुर सुधाना गांव के 17 किसानों को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर अपनी जमीन पर बने मकान खाली करने का निर्देश दिया है। यह नोटिस उनके मकान पर चस्पा किया जा रहा है। नोटिस में कहा गया है कि उक्त भूमि का अधिग्रहण आबादी भूमि के रूप में किया जा चुका है। शासन से 1 जून 2018 को जारी पत्र के अनुसार प्रभावित परिवारों को विशेष वेलफेयर पैकेज के रूप में मुआवजा दिया जा रहा है। कई बार मौखिक अनुरोध, बैनर और समाचार विज्ञापनों के जरिए भुगतान लेने की अपील कर चुकी है, लेकिन कुछ लोग अब भी भूमि खाली नहीं कर रहे हैं। नोटिस में यह भी उल्लेख है कि एनटीपीसी क्षेत्र में अनाधिकृत ...