पटना, जनवरी 27 -- एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने मंगलवार को सुजाता लेडीज क्लब के तत्वावधान में सीएसआर कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, शेखपुरा बिंद टोली, पटना के 150 से अधिक विद्यार्थियों के बीव स्वेटर का वितरण किया। सुजाता लेडिज क्लब की अध्यक्ष संगीता गोयल ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। आवश्यक है कि उन्हें शिक्षा के साथ मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हों। कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसी छोटी पहल न केवल बच्चों की नियमित पढ़ाई में सहायक होती हैं, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं। प्रधानाध्यापक अभिनेष कुमार ने एनटीपीसी के इस प्रयास की सराहना की। मौके पर क्लब की अन्य सदस्याएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...