चतरा, जुलाई 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। वसुंधरा लेडीज क्लब के तहत राहम की महिलाओं के बीच गैस चूल्हा और दर्री का वितरण किया महिला सशक्तिकरण एवं सामुदायिक विकास के अंतर्गत एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा द्वारा राहम आजीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं को 20 दरियां एवं 2 गैस चूल्हे प्रदान किए गए। यह पहल वसुंधरा लेडीज क्लब एवं सामुदायिक विकास के संयुक्त तत्वावधान में की गई। जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को सशक्त करना एवं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम में वसुंधरा लेडीज क्लब की अध्यक्षा दीपाली आचार्य, सीएसआर कार्यपालक राहुल, एवं वसुधरा लेडीज क्लब की सदस्याएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...