हजारीबाग, जून 29 -- केरेडारी।प्रतिनिधि एनटीपीसी के चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना की ओर से शनिवार को नव प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर मे 63 बिरहोर परिवारों को बुखार, सर्दी और खांसी की निशुल्क जांच कर संबंधित बीमारी की दवाई दी गयी । यह निःशुल्क हेल्थ कैंप चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया । यह मेडिकल कैंप चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना के तरफ से खनन प्रभावित लोगों के सुरक्षित सेहत के लिए समय-समय पर आयोजित की जाती है। डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय गांव वालों को जांच के साथ-साथ बरसात में गर्म खाना ,पानी,साफ सुथरा रहने की हिदायत दिया। इस मौके पर परियोजना के उपमहाप्रबंधक बी नवीन कुमार, के साथ कई माइंस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हि...