सोनभद्र, नवम्बर 12 -- सलखन, हिंदुस्तान संवाद। एनटीपीसी के माध्यम से संचालित संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र चोपन ने बुधवार को करगरा ग्राम पंचायत में जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामीणों को नशा के खिलाफ जागरूक किया गया। जागरूकता शिविर में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के कोऑर्डिनेटर राजीव पांडेय ने विस्तार से अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए मौजूद लोगों को पोषण किट वितरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे केंद्र में आप किसी भी नशे के गिरफ्त में पीड़ित व्यक्ति की नि:शुल्क इलाज एवं भर्ती कराकर उसका नशा छुड़ा सकते हैं। साथ ही इसके अतिरिक्त सामान्य बीमारियों का भी नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं दवा मरीज को दिया जाता है। जागरूकता शिविर में राजेश अग्रहरि ने कहा कि एनटीपीसी के माध्यम से संचालित यह केंद्र आज जनपद में नशा मुक्ति के खिलाफ एक मिस...