हजारीबाग, मई 8 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि एनटीपीसी पकरी बरवाडीह ने परियोजना प्रभावित छात्र- छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल में कोचिंग के लिए काउंसेलिंग कराया। एनटीपीसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को ऑर्डिनेटर कमला राम रजक, संस्थान के प्राचार्य मिथलेश उपाध्याय, प्रेरणा गौतम, रजनीश कुमार,देवोंदता, सुमित कुमार ने छात्रों का काउंसलिंग किया। इस आयोजन में कुल 55 बच्चों का काउंसेलिंग हुआ। जिसमें मेडिकल के लिए 40, इंजीनियरिंग के लिए 15 और पारा मेडिकल के लिए 10 बच्चे शामिल हुए। सीनियर मैनेजर कमला राम रजक ने बताया कि एनटीपीसी का सोच रहता है कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। बच्चें किसी कौशल में कुशल हो तथा अन्य तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले और अपने गांव,समाज, देश का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि 15...