अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एनटीपीसी टांडा में स्वच्छोत्सव पहल के तहत बुधवार को प्रभातफेरी निकाली गई। एनटीपीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुबह पौने सात बजे सरयू गेस्ट हाउस से प्रभातफेरी शुरू की। सरयू घाट पर चले अभियान में स्वच्छता सम्बंधी नारों के माध्यम से जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया। एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन राम नारायण त्रिपाठी, महाप्रबंधक सतर्कता एससी सिंह समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरयू घाट की सामूहिक सफाई की। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर हमारे जीवन की आदत और संस्कृति का हिस्सा बनना चाहिए। जब तक हम स्वयं, अपने परिवार और अपने कार्यस्थल को स्वच्छ...