रांची, मई 19 -- रांची, संवाददाता। एनटीपीसी कोल माइनिंग मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की गई। पखवाड़ा 31 मई तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक माइनिंग व सीईओ नवीन जैन ने स्वच्छता शपथ दिलाकर की। मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख मानव संसाधन (कोल माइनिंग) प्रभात राम ने पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाली प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी और कर्मचारियों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। चुटिया और कडरू कार्यालय परिसर में बैनर और सेल्फी जोन स्थापित किए गए हैं। जिससे पखवाड़े का प्रचार-प्रसार हो सकेगा। मौके पर महाप्रबंधक टीएस धनंजय श्रीखंडे, मुख्य वित्त अधिकारी गौरव रस्तोगी, कोल माइनिंग के अपर महाप्रबंधक रंजीत प्रसाद, भूमि अधिग्रहण पुनर्वास व सीएसआर के अपर महाप्रबंधक प्रशांत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...