हजारीबाग, फरवरी 3 -- केरेडारी। प्रतिनिधि एनटीपीसी केरडारी कोयला खनन परियोजना ने प्रेस वार्ता समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर केरडारी परियोजना के प्रमुख शिव प्रसाद ने प्रेस वार्ता में कहा कि परियोजना की प्रगति, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।परियोजना प्रमुख ने परियोजना की शुरुआत से अब तक की यात्रा, उसकी प्रमुख उपलब्धियों और स्थानीय समुदाय के लिए उसके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खनन परियोजना का उद्देश्य न केवल कोयला उत्पादन को बढ़ावा देना है और स्थानीय समुदायिक विकास के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया । समारोह के दौरान एक सकारात्मक और सहयोगपूर्ण माहौल बना। जिसमें सभी पत्रकारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस मौके पर परियोजना के कई पदाधिकारी शामिल थे।

हिंदी ...