पटना, दिसम्बर 1 -- एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-एक मुख्यालय ने स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया। इसमें सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सीएमडी-एनटीपीसी के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक सेवानिवृत्त एनटीपीसी अधिकारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित हुए। सेवानिवृत्त अधिकारियों ने इस नेक पहल की सराहना की और संगठन के प्रति सीएमडी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। मौके पर बिहार के ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह, बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य अरुण कुमार सिन्हा, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव संजीव मित्तल, एनटीपीसी सुजाता लेडीज क्लब की अध्यक्ष संगीता गोयल आदि मौजूद रहीं। स्वागत भाषण में एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के कार्यकारी निदेशक विजय गोयल ने स्वर्ण जयंती आयोजन के प्रेरणास्रोत सीएमडी-एनटीप...