चतरा, जुलाई 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सिमरिया के पूर्व विधायक सह भाजपा अनूसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष किसुन कुमार दास एनटीपीसी के सीएमडी से दिल्ली में मुलाकात कर तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि एनटीपीसी अधिकारियों के गलती से बाढ का पानी शहर में घुसकर तबाही मचाता है। बैराज का गेट बंद नहीं होता तो बाढ का पानी शहर में नहीं घुसता। पूर्व विधायक ने साल 21 और 25 में हुए नूकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके अलावा दस फीट चौड़ा नाली बनाने तथा ऐशपौंड और कोयले की ढूलाई में गांव वालों को प्राथमिकता देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...