नई दिल्ली, जुलाई 17 -- NTPC जैसी विशाल कंपनी को चलाना आसान नहीं। सरकार को जब उनके मुखिया के लिए कोई सही विकल्प नहीं मिला, तो उसने मौजूदा अनुभवी गुरदीप सिंह को ही एक साल और रोक लिया। इससे कंपनी को नेतृत्व का अनुभव भी मिलेगा और सरकार को नया मुखिया चुनने का समय भी। गुरदीप सिंह जुलाई 2025 के अंत में रिटायर होने वाले थे, लेकिन अब सरकार ने कहा है कि वे एक साल और NTPC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) बने रहेंगे। यानी अब वे जुलाई 2026 तक कंपनी की कमान संभालेंगे।NTPC के शेयरों पर फैसले का प्रभाव गुरदीप सिंह को एक्सटेंशन मिलने की खबर का असर एनटीपीसी के शेयरों पर भी दिख रहा है। गिरावट भरे बाजार में भी एनटीपीसी में बढ़त है और 343.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।सरकार ने यह फैसला क्यों लिया? इसकी एक बड़ी वजह यह है कि सरकार को उनकी जगह लेने वाला कोई ...