भागलपुर, जून 15 -- एनटीपीसी कहलगांव द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जीवन ज्योति अस्पताल दीप्तिनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। दीप्तिनगर टाउनशिप की सामाजिक एवं सांस्कृतिक इकाई मौयख और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, भागलपुर का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में कुल 91 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जो स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक अमूल्य योगदान है। इस वर्ष की थीम, रक्त दो आशा दो, साथ मिलकर जीवन बचाएं, इस आयोजन की प्रेरणास्रोत रही। परियोजना प्रमुख संदीप नायक एवं सृष्टि समाज की अध्यक्ष प्रज्ञा नायक ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर सभी के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। परियोजना प्रमुख ने कहा, रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम कार्य है। रक्त की हर एक बूंद किसी ज़रूरतमंद के लिए जीवन की आशा बन सकती है। एनटीपीसी कहलगांव स...