चतरा, नवम्बर 21 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी प्लांट में वर्करों का बाइक चोरी करने वाला एक गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस गिरोह में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार होने वालों में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अखिलेश चौधरी 25, एहसान आलम 28 तथा जितेन्द्र यादव का नाम शामिल हैं। इस मामले में पुलिस की टीम ने चोरी के चार बाइक ज़ब्त की है। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी के जिस पार्किंग स्थल पर वर्कर बाइक लगा कर ड्यूटी जाते थे। चोरों का गिरोह पिछले छह माह से बाइक चोरी कर फरार हो जाते थे। इस मामले में एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी। यह टीम सबसे पहले अखिलेश और मो एहसान को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो सारा राज खुला ।इनके निशानदेही पर प्रतापपुर से चोरी के चार बाइक ज़ब्त किये गये। इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने...