चतरा, सितम्बर 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी के पार्किंग एरिया में लगातार बाइक चोरी होने के मामले को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। पार्किंग एरिया को सेफ जोन में कैसे लाया जाय? इसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी हर बिंदु पर एक रिपोर्ट तैयार कर अपने अधिकारियों को समर्पित करेगा। बताया गया कि जिस एरिया में बाइक खड़ी रहती है वहां और सीसीटीवी कैमरा एनटीपीसी की ओर से लगाया जा सकता है। साथ ही उस एरिया का घेराव भी हो सकता है। बताया गया कि कल जिस वर्कर की बाइक चोरी हुई थी उसका फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। बताया गया पिछले छह माह में एक दर्जन से अधिक वर्करों के बाइक पार्किंग एरिया से चुराये गये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...