चतरा, अक्टूबर 10 -- टंडवा निज प्रतिनिधि एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (ऑपरेशन) रवीन्द्र कुमार ने कर्णपुरा पावर प्लांट का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कन्वेयर बेल्ट की प्रगति, ऐशडैक से पर्याप्त ढूलाई न होना, कोयला आपूर्ति में समस्या से संबंधित विषयों पर प्लांट के एचओपी आलोक कुमार त्रिपाठी से पूरी जानकारी ली। इस दौरान समाधान के सुझाव और रास्ते की समीक्षा की गयी। बताया गया कि निदेशक बुधवार को 11 बजे दिन प्लांट आने पर परियोजना प्रमुख आलोक कुमार त्रिपाठी, सभी महाप्रबंधक और परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने निदेशक का स्वागत किया। इस दौरान निदेशक ने परियोजना स्थलों के भ्रमण से हुई। इस दौरान उन्होंने ऐश डाइक 1 एवं 2, टीडीएचसी, इंटीग्रेटेड कोल ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईसीटीएमएस) का उद्घाटन किया। इसके अलावा कोल पाइप कन्वेयर और यूनिट कंट...