चतरा, मार्च 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि शिलान्यास के ढाई दशक बाद एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा के तीसरे यूनिट से 660 मेगावाट कामर्शियल बिजली उत्पादन का परीक्षण सफल हो गया। बुधवार की प्रात: 02:43 बजे यूनिट 3 का सफलतापूर्वक सिंक्रोनाइज़ेशन कर एच ओपी एस के सुवार ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इस प्रकार टंडवा से बहुत जल्द 1980 मेगावाट बिजली देश को मिलने लगेगी। फिलहाल दो युनिट से 1320 मेगावाट बिजली कर्णपुरा प्लांट से मिल रहा है। जानकारों के मुताबिक एनटीपीसी को 6 मार्च 1999 के सफर में पहला से तीसरे युनिट के बीच बिजली उत्पादन करने के लिए लगभग 18 हजार करोड़ की राशि खर्च करने पड़े। बहरहाल प्लांट के तीसरा युनिट अहले सुबह जैसे ही सिक्रोनाइज्ड हुआ डायरेक्टर समेत एचओपी एस के सुवार समेत अधिकारी जश्न में डूब गये। शीर्ष अधिकारियों ने मिठाई खिलाकर अपने इंजीनियरों ...