चतरा, जनवरी 28 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ के आशुतोष मिश्रा ने कहा कि एनटीपीसी के तर्ज पर नो डयूज सर्टिफिकेट लागू करने की मांग सीसीएल प्रबंधन से किया है। आशुतोष ने बताया कि लिफ्टर और ट्रांसपोर्टर समय पर भाड़ा का भुगतान नहीं करते हैं। जिसके कारण वाहन मालिक का ट्रक बैंक किश्त जमा करने में परेशानी होती है। उनका आरोप है कि कुछ लिफ्टर ट्रांसपोर्टर भाड़ा खाकर भी भाग जाते है। इसको देखते हुए एनटीपीसी के द्वारा नो ड्यूज सर्टिफिकेट लागू किया गया है। उसी के तर्ज पर आम्रपाली कोल परीयोजना मे भी लागू हो ताकि जबतक संघ का नो-ड्यूज सर्टिफिकेट ना मिले तब तक किसी भी डीओ को कांटा मे कोयला लोड नहीं किया जाय। इससे वाहन मालिक का भाड़ा डूबने की आशंका समाप्त हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...