चतरा, अक्टूबर 30 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी परियोजना के कोल गेट के समीप हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए गोलीबारी की घटना में शामिल चार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी असीम अंसारी का पुत्र असजद अंसारी, ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के शाहजहां अंसारी, कल्याणपुर गांव निवासी महफूज आलम उर्फ लालू व रांची के काठी टाड़ निवासी गुलजार अंसारी उर्फ राजू का नाम शामिल है। गिरफ्तार सभी अपराधी राहुल सिंह गिरोह के शूटर हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 10 राउंड जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन एवं राहुल सिंह आजाद सरकार के नाम से लिखा हुआ चार अपराधिक पर्चा बरामद किया है। मामले को लेकर एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ...