चतरा, सितम्बर 28 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी के कोलगेट में गोलीबारी कांड के एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने अपराधिक गिरोह अमन साहू के एक शूटर अभिषेक आनंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। बताया गया कि शुक्रवार की शाम रंगदारी को लेकर तीन शूटर फिर एनटीपीसी के ऐशपौंड में किसी घटना की अंजाम देने जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बसरिया मोड़ गयी, जहां बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका। इसी दौरान एक शूटर तो भाग गया पर पिस्तौल के साथ गौतम और पुरुषोत्तम गिरफ्तार कर लिये गये। पुछताछ के दौरान दोनों ने 20 सितंबर को एनटीपीसी के कोलगेट में गोलीबारी कांड के एक शूटर अभिषेक आनंद का नाम बताया,जिसे हजारीबाग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि में बसरिया से मगध संधमित्रा बाईपास...