लखनऊ, जुलाई 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। गौतम देब को एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र का नया क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस भूमिका में वे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित एनटीपीसी के सभी परियोजनाओं और लखनऊ स्थित उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे। इसके अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक (परियोजना अनुश्रवण) का पदभार भी उनके पास है और एनटीपीसी के सभी ताप विद्युत स्टेशनों की परियोजना अनुश्रवण की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। लगभग 37 वर्षों के करियर में देब ने महारत्न एनटीपीसी में यांत्रिक अनुरक्षण, परियोजना निर्माण और संचालन जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दी हैं और अनेक एनटीपीसी परियोजनाओं और संयंत्रों में कार्य किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...