चतरा, सितम्बर 21 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा के फ्लाई ऐश डेक में दो अपराधियों ने शाम ढलते ही गोलियां चलाकर दहशत फैलाई। यह घटना शनिवार को शाम छह बजे के आसपास की है। उस वक्त ऐशपौंड और कोयला लदे कुछ हाइवा मौजूद थे। घटना के बाद कंपनियों को डराने के लिए एक पर्चा छोड़ा है। जिसमें। अमन साहू गैंग के राहुल सिंह के नाम का उल्लेख है। जारी पर्चा में अमन साहू गैंग ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए चेताया है कि बगैर मैनेज के कोई काम करेगा तो खोपड़ी खोल देंगे। जानकारी के अनुसार हर रोज की भांति ऐश डेक में ऐशपौंड की लोडिंग और कोयला अनलोडिंग के लिए एक दर्जन से अधिक हाइवा गेट के पास मौजूद था। इसी बीच बाइक पर सवार तीन अपराधी ऐशपौंड डेक के दरवाजे पास आये और लोडेड हाइवा पर निशाना बनाते हुए आधा दर्जन गोलियां बरसायी। घटना के अंजाम देने के बाद तीनों फर...