हजारीबाग, नवम्बर 19 -- केरेडारी प्रतिनिधि । केरेडारी प्रखण्ड सभागार में बुधवार को एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना द्वारा माइंस विस्तार को लेकर हजारीबाग एसडीओ बैजनाथ कामते, केरेडारी सीओ रामरतन वर्णावल व एनटीपीसी के एजीएम सुभाष प्रसाद गुप्ता व केरेडारी कोल माइंस के सैकड़ों भू -रैयतो के उपस्थिति में बैठक की गयी। रैयतों ने बारी बारी से अपनी समस्या अधिकारियों के पास रखी। पाण्डु गांव में स्कूल व पंचायत भवन तोड़े कई वर्ष हो गया है। पर अब बनाने का नाम ही नही ले रहे है। उन्होंने आगे कहा की यहां के बच्चे 3 किलोमीटर दूर बेंगवरी गांव पढ़ने जाते है। जब तक एनटीपीसी पांडु व बालेदेवरी गांव के रैयतों को पुनर्वास व विस्थापन के बारे में नही सोचेगी हम सभी एक भी घर मेजरमेंट नहीं करायेंगे। वही आगे मो आजाद अंसारी ने कहा कि महारत्न कंपनी कहलाने वाले कंपनी एनटीपीसी की ब...