हजारीबाग, मार्च 12 -- हजारीबाग हिन्दुस्तान टीम डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव कुमार की हत्या मामले में पुलिस को सीसीटीवी से बड़ा सुराग मिला है लेकिन अभी उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा है हमारी बेस्ट टीम इस डीजीएम की हत्या मामले की जांच कर रही है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा है कि एनटीपीसी के युवा और निर्दोष अधिकारी की हत्या हो गयी है। पुलिस ने इसे बड़ी चुनौती के रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। डीजीपी ने कहा कि बड़कागांव के फतहा में पुलिस पिकेट खुलेगा। उन्होंने एनटीपीसी अधिकारियों से कहा कि आपलोग सीसीटीवी पूरे इलाके में लगवाएं। इससे जांच आदि में मदद मिलती है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस सभी एंगल से काम पर है। पुलिस ने पता लगाया है कि गौरव कुमार का किसी स...