हजारीबाग, मार्च 11 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारियों ने सोमवार को पीटीसी चौक से मटवारी गांधी मैदान तक कैंडल मार्च निकला गया। यह कैंडल मार्च सोमवार देर शाम को 6 बजे निकल गया। इस कैंडल मार्च में मुख्य रूप से एनटीपीसी के सारे अधिकारी गण मौजूद रहे। उनलोगो ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक एनटीपीसी में कोयला खनन कार्य बाधित रहेगा। उन्होंने यह भी मांग की है कि कुमार गौरव के कातिल को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सीबीआई जांच की जाए। परिवार के लिए एनटीपीसी के अधिकारियों ने उनकी पत्नी को नौकरी देने और 50 लाख के मुआवजे की मांग की है। साथ ही एनटीपीसी में प्रशासन और सरकार से मांग की है कि एनटीपीसी के अधिकारी सुरक्षित नहीं है। उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। वे लोग सुरक्षा मिलने के पश्च...