पटना, नवम्बर 7 -- एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने पटना स्थित अपने परिसर में एनटीपीसी का 51वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) विजय गोयल की ओर से एनटीपीसी ध्वज फहराने और एनटीपीसी गीत गाने के साथ हुई। मौके पर कार्यकारी निदेशक ने डीजीआर सुरक्षा जवानों की ओर से प्रस्तुत आकर्षक परेड की सलामी ली। मौके पर कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) ने एनटीपीसी के गौरवशाली इतिहास का संक्षिप्त उल्लेख किया। कार्यक्रम में मेधा प्रतियोगिता, पावर क्विज और सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। मौके पर सुजाता लेडीज क्लब की अध्यक्षा संगीता गोयल, मैथ्यू ई.कोवूर और विश्वनाथ चंदन सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...