चतरा, जनवरी 15 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड के डाड़ी पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने गुरुवार को सीओ और थाना प्रभारी को आवेदन देकर एनटीपीसी का फ्लाई ऐश सड़क किनारे गिराकर भागने वालो के खिलाफ करवाई की मांग की है। मुखिया ने कहा कि पंचायत के कटिया गांव के चुल्लीडीह टोला के पास सड़क किनारे 10 से 15 हाइवा वाहन बुधवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा फ्लाई ऐश गिराकर भाग गये है। मुखिया ने कहा कि फ्लाई ऐश जहां गिराया गया है वहां से पक्की सड़क की दूरी 20 मीटर है जबकि 25 मीटर की दूरी पर घर है। फ्लाई ऐश गिराये जाने से लोगो को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही इसके धूल गर्दा से आम लोग परेशान हो रहे है। फ्लाई ऐश के डस्ट उड़ने से लोगो के जान का भी खतरा बना हुआ है। मुखिया ने कहा कि फ्लाई ऐश गिराने वाले वाहन चालक और मालिक पर सख्त करवाई करने की मांग की है...