मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- कांटी। एनटीपीसी कांटी के परियोजना प्रमुख मधु एस से सोमवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मुलाकात की। इसमें थर्मल पावर के निर्माणाधीन ऐश डेक पाइपलाइन के लिए वर्षों से लंबित जमीन अधिग्रहण के मामले व कामगारों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रबंधन से किसानों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनने व भूधारियों की शर्त पर जमीन अधिग्रहण करने की बात कही। बताया गया कि केंद्र सरकार एनटीपीसी कांटी की पुरानी दोनों यूनिट की जगह नई यूनिट लगाने पर विचार कर रही है। यदि पाइपलाइन का काम पूरा हो जाता तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...