भागलपुर, नवम्बर 8 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी कहलगांव में आज 51वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन प्रशासनिक भवन प्रांगण में किया गया। जहां परियोजना प्रमुख रवीन्द्र पटेल ने एनटीपीसी ध्वज का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के उपरांत एनटीपीसी संगठन गीत का सामूहिक गायन हुआ और सीआईएसएफ के जवानों ने सलामी प्रस्तुत की गई। समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि एनटीपीसी कहलगांव राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा, संचालन उत्कृष्टता, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा संवर्द्धन और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी इस दिशा में अपनी अग्रणी भूमिका को निरंतर बनाए रखेगा। स्थापना दिवस के अवसर पर वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी अधि...