भागलपुर, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी कहलगांव ने एक प्रेरणादायक एवं जागरुकता से परिपूर्ण आयोजन के माध्यम से पर्यावरणीय सतता के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस वर्ष की थीम, प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करें, के अनुरूप कई रचनात्मक एवं सहभागी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनका उद्देश्य सामूहिक चेतना और सकारात्मक पर्यावरणीय व्यवहार को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे दीप्तिनगर स्थित परियोजना प्रमुख के आवास से दीप्ति सरोवर तक प्रभात फेरी के साथ हुई। जिसका नेतृत्व स्वयं परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने किया। इस जागरुकता रैली में एनटीपीसी के अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिवारजन, सीआईएसएफ के जवान एवं गर्ल एम्पावरमेंट मिशन की प्रतिभागी बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियो...