प्रयागराज, मई 8 -- क्षेत्र के डीहा गांव के समीप सूखे नहर में मंगलवार की सुबह एनटीपीसी कर्मी धीरज मिश्रा का रक्तरंजित शव मिला था। धीरज मिश्रा अपने ससुराल में शादी में शरीक होने आया था। मृतक के ससुर अशोक गौतम की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। मंगलवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन गांव चले गए। मध्य प्रदेश के सीधी निवासी धीरज मिश्रा एनटीपीसी ऊंचाहार में कार्यरत था। वह खजुरौल गांव निवासी अशोक गौतम के घर अपने ससुराल आया था। उसकी पत्नी प्रतिभा मिश्रा की बुआ की बेटी की पांच मई को शादी थी। धीरज के मोबाइल पर सोमवार की रात लगभग आठ बजे किसी का फोन आया। धीरज अपनी पत्नी से थोड़ी देर में आने की बात क...